लक्सर : लक्सर स्टेशन पर बेहोश होकर गिरा रेलवे कर्मचारी, जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला ने निभाया मानवता का धर्म, त्वरित कराया अस्पताल में भर्ती । रेलवे स्टेशन लक्सर पर रेलवे विभाग का 01 कर्मचारी जिसका अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर वह बेहोश होकर नीचे गिर गया, जिस पर थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर व हमराही कर्म0गणो द्वारा सरकारी वाहन से तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाकर एडमिट कराया गया। आमजनमानस द्वारा जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई।