Home » Blog » एसपी तृप्ति भट्ट का अपराधियों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी, जीआरपी हरिद्वार ने 10 मोबाइल के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

एसपी तृप्ति भट्ट का अपराधियों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी, जीआरपी हरिद्वार ने 10 मोबाइल के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

by anumannews
  • एसपी जीआरपी की अगुवाई मे लगातार हो रहा अभियोगो का सफल अनावरण
  • एसपी जीआरपी के नेतृत्व मे चोरी किए 10 मोबाइल सहित शातिर चोर को जीआरपी हरिद्वार ने दबोचा
  • एक लाख क़ीमत लगभग के मोबाईल को किया गया बरामद
  • जीआरपी द्वारा एक के बाद एक लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों मे ख़ौफ़ का माहौल
  • जीआरपी हरिद्वार पुलिस को मिली शानदार सफलता

हरिद्वार : विगत कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने/प्लेटफॉर्म एवं थाना क्षेत्र में भीड़ बढ़ने/यात्री आवागमन अधिकता होने के कारण थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल चोरी व यात्रियों के सामान चोरी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। घटनाओ की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी व पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के निकट पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन पर टीम गठित करते हुए उक्त घटनाओ को अंजाम देने वाले चोरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए और सीसीटीवी की सहायता से 04 जुलाई 2025 को अभियुक्त तुषार पुत्र राजू निवासी विजयनगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद को चुराए गये 10 मोबाइल सहित अंतर्गत धारा- 317(2)BNS व 35/106 BNSS गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर मु.अ.सं.-57/25 धारा उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • तुषार पुत्र राजू निवासी विजयनगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद।

पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, थाना जीआरपी हरिद्वार
  • हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी, थाना जीआरपी हरिद्वार
  • कांस्टेबल खलील जावेद, थाना जीआरपी हरिद्वार