Home » Blog » एसएसपी अजय सिंह के सख्त निर्देशों का दिखा असर, पुलिस ने 36 घंटे के भीतर दबोचे 02 चोर, ऑफिस का ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया था अंजाम

एसएसपी अजय सिंह के सख्त निर्देशों का दिखा असर, पुलिस ने 36 घंटे के भीतर दबोचे 02 चोर, ऑफिस का ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया था अंजाम

by anumannews
 
 बहादराबाद : हरिद्वार जिले में जब आईपीएस अजय सिंह ने एसएसपी का कार्यभार ग्रहण किया हैं तब से अपराधियों में खौफ का माहौल बना हुआ हैं । थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत ऑफिस का ताला तोड़ कर चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा 36 घंटे के भीतर चोरी के 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ दबोचा गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित चोरी का सामान बरामद।

नाम पता अभियुक्त

 राहुल कश्यप उर्फ सांगा पुत्र कर्म सिंह निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद 
2- विशाल कश्यप पुत्र लोकेश निवासी उपरोक्त

बरामद माल

  •  घटना में प्रयुक्त स्कूटी
  • 05 पाइप लोहे के लगभग 10 फिट
  • 01 लोहे काटने वाली बड़ी कैंची
  • वादी का आधारकार्ड, बिजली का बिल 

पुलिस टीम

  • उ0 नि0अशोक सिरसवाल
  • कांस्टेबल 1009 मुकेश नेगी
  • कांस्टेबल 1055 सुनील चौहान
  • का. वीरेंद्र चौहान