कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग और IQAC के संयुक्त तत्वावधान में G-20 पर व्याख्यानमाला एवं क्विज का किया गया आयोजन। डॉ०पी०द०ब०हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज G-20 पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र विभाग और आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में G-20 पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला का विषय G20 महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता में विश्व को राह दिखाता भारत था। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने बताया की यह बड़े गर्व का विषय है की इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। आपने महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के संबंध में छात्र छात्राओं को जागरूक किया। आपने सभी छात्र-छात्राओं को बताया की G-20 में भारत की भूमिका और अन्य देशों की भारत के संबंध में प्रतिक्रिया को विस्तार से बताया। साथ ही भारत की कूटनीतिक संरचना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ. तनु मित्तल ने बताया की जी-20 की मेजबानी करना भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत वैश्विक पटल पर अपनी अलग पहचान बना सकेगा। आपने महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के संबंध में विस्तार से बताया। डॉ. कविता रानी ने भारत की कूटनीतिक संरचना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. सुरेखा घिल्डियाल ने भी महिला सशक्तिकरण के विषय में जानकारी दी । इस अवसर पर विभाग प्रभारी समाज डॉ. तनु मित्तल ने क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें प्रथम स्थान पर शालिनी, द्वितीय स्थान पर शीतल और तृतीय स्थान पर सौरभ रहे। इस अवसर पर आइक्यूएसी के संयोजक डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. सुषमा थलेडी, डॉ. रोशनी असवाल भी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों में अनुराग भट्ट, हिमानी नितिन भंडारी, शीतल,दीपिका, संजना, रश्मि, मेघा, संजना, शालिनी बड़थ्वाल, हिमानी, स्वाति, स्वेता, प्रियंका, शिवानी, अंजू, नेहा भंडारी, पूनम, अंजू, प्रियंका, संतोषी, सौरभ, शिक्षा, गायत्री, रंजना, मीनाक्षी, सहित कुल 48 छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।