Home » Blog » अपडेट : हरिद्वार पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़, फायरिंग में बदमाश को लगी गोली

अपडेट : हरिद्वार पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़, फायरिंग में बदमाश को लगी गोली

by anumannews
अपडेट👇
 
हरिद्वार : उप निरीक्षक नवीन चौहान मय पुलिस कर्म गण के ब्रम्हनवाला तिराहे पर चैकिंग के दौरान खानपुर की तरफ से आए एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिनका पीछा किया गया तो दोनो बदमाश गन्ने के खेत में घुस कर पुलिस पर फायरिंग की गयी जिसमे से एक बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह के पैर में गोली लगी है जिसे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।जिसकी तलाश जारी है। प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह भोपा मुजफ्फरनगर का निवासी है तथा मर्डर, डकैती और मुठभेड़ के करीब 08 मुकदमों यूपी में दर्ज हैं।