Home » Blog » Uttarakhand Breaking : थराली के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि का कहर, मलबा बहा ले गया मकान

Uttarakhand Breaking : थराली के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि का कहर, मलबा बहा ले गया मकान

by anumannews

चमोली। थराली क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई। सगवाड़ा गांव में मलबे के साथ एक मकान पूरी तरह बह गया। तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम और डीडीआरएफ को मौके पर भेजा गया है। टीम के पहुंचने के बाद ही नुकसान का आकलन हो पाएगा।

ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। गौरतलब है कि 22 अगस्त को इसी गांव में एक मकान टूटने से एक युवती की मौत हो गई थी। अब 3 सितंबर की रात को एक और घर मलबे में समा गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।