उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी- डूबे व्यक्ति का शव SDRF टीम ने किया बरामद। 31 दिसंबर 2022 को थाना मोरी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था की दो युवक खाई में गिर गये। जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम कि आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी आशिक अली के हमराह डीप डाइविंग इक्विपमेंट सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गहरी खाई में उतरकर एक व्यक्ति को खाई से सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। घायल व्यक्ति से पता चला कि उसका एक और साथी नीचे गिरा है। वह दोनों व्यक्ति रात्रि में पहाड़ से नीचे खाई में गिर गये थे। उक्त सूचना पर दूसरे व्यक्ति की भी सर्चिंग नदी में की गयी परन्तु रात्रि होने के कारण उक्त व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया। SDRF टीम द्वारा लगातार तीन दिवस से अलग अलग स्थानो पर गहन सर्चिंग कि गयी।विगत दिनों की गहन सर्चिंग के उपरान्त आज डूबे व्यक्ति के शव को 30 फिट गहरी नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान चैन सिंह उम्र – 32 पुत्र खजान सिंह पता ग्राम – त्रिखली, बड़कोट जिला – उत्तरकाशी के रूप में हुई । रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी आशिक अली, आरक्षी लक्ष्मण सिंह, आरक्षी विक्रम सिंह, अमित चंद, प्रेम सिंह एवं चालक सुनील कुमार शामिल रहे ।