Home » Blog » आर्मी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड अर्थ डे

आर्मी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड अर्थ डे

by anumannews
 
लैंसडौन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में विगत 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक वर्ल्ड अर्थ डे बड़े  धूमधाम से मनाया गया। कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय आई लव माई अर्थ था ।इस प्रतियोगिता में नेहरू सदन की सानवी कौशल प्रथम, सुभाष सदन की आद्या रस्तोगी तथा शिवाजी सदन की आलिया रावत द्वितीय स्थान और टैगोर सदन के स्वप्निल तृतीय स्थान पर रहे। वही कक्षा छः से लेकर आठवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय वर्ल्ड अर्थ डे था। जिसमें नेहरु सदन की अक्षिता रौतेला को प्रथम स्थान, शिवाजी सदन की अनुष्का काला को द्वितीय स्थान व सुभाष सदन की परिधि गुसाई को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कक्षा नवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय सेव अर्थ सेव लाइफ था । जिसमें शिवाजी सदन की तनीषा अहमद ने प्रथम, सुभाष सदन की अक्षरा वाल्के ने द्वितीय व नेहरू सदन के देवेंद्र बिष्ट और टैगोर सदन की नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुन्द्रियाल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की  प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के कौशल विकास के साथ साथ उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। साथ ही उन्होंने सभी सदनो के प्रभारी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन संगीत शिक्षक प्रशांत थापा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।