Home » Blog » गोंडा में पटरी से उतरे चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे , 2 की मौत, 14 घायल

गोंडा में पटरी से उतरे चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे , 2 की मौत, 14 घायल

by
  • चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे

गोंडा : गोंडा जिले के गोंडा- मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है जबकि 14 लोग जख्मी हो गए हैं।

चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी

15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी।  हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे दो डिब्बे बेपटरी हुए, उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

  • लखनऊ – 8957409292
  • गोंडा- 8957400965

CM  योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।