प्रयागराज । असद अहमद के बाद आज अतीक अहमद और अशरफ की मौत के साथ बाहुबली अतीक अहमद के आतंकी साम्राज्य खत्म हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अशरफ की आज शाम प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास यह घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को करीबन 10 गोलियां मारी गई है जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान पहले से मेडिकल कॉलेज में तीन लोग घात लगाए बैठे थे, जिन्होंने अतीक और अशरफ को आते देख तुरंत फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान सिल-सिलेवार 10 गोलियां चलाई गई, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि यह तीनों लोग पहले से घात लगाए बैठे थे, जैसे ही अतीक और अशरफ वहां पहुंचे तीनों ने धड़ाधड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान तीनों बाइक पर सवार थे ।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है।