लखनऊ : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलिस को अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि दिल्ली से भागने के बाद असद और गुलाम यूपी बॉर्डर के पास एमपी में थे। वहीं से STF ने दोनों का पीछा किया और झांसी में मुठभेड़ में दोनों मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान असद और गुलाम ने STF पर फायर किए।